अकबरपुर कानपुर देहात न्यूज़: बागवानी विकास मिशन से किसानों को मिलेगा 40-50% अनुदान

अकबुरपुर कानपुर देहात न्यूज़ :, 02 मई 2025: जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है! जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला उद्यान अधिकारी डॉ० बल्देव प्रसाद ने जानकारी दी है कि जनपद में वर्ष 2025-26 से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना लागू की जा रही है। इस योजना के तहत औद्यानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें किसानों को फसल उत्पादन और पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन के लिए 40 से 50 प्रतिशत तक की सहायता प्रदान की जाएगी।

Join Us

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए 7.93 करोड़ रुपये की कार्य योजना शासन को अनुमोदन के लिए भेजी जा रही है।

योजना के मुख्य बिंदु:

  • प्री-हार्वेस्ट कार्यक्रम:
    • निजी क्षेत्र में 20 लाख रुपये की लागत से छोटी पौधशाला की स्थापना पर 50% अनुदान।
    • राजकीय पौधशालाओं (नन्थू जहेली एवं आलमचन्द्रपुर) का सुदृणीकरण।
  • फल क्षेत्र विस्तार:
    • आम, अमरूद, नींबू, केला, पपीता, स्ट्राबेरी और ड्रेगन फ्रूट के बाग लगाने पर 40 से 50% सहायता।
  • सब्जी उत्पादन:
    • 350 हेक्टेयर में सब्जियों की खेती कराई जाएगी, जिसमें किसानों को संकर बीज और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
  • फूलों की खेती:
    • गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, और ग्लैडियोलस की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • मसाला क्षेत्र विस्तार:
    • हल्दी और प्याज की खेती कराई जाएगी।
  • मशरूम उत्पादन:
    • निजी क्षेत्र में मशरूम उत्पादन इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहन।
  • संरक्षित खेती:
    • पॉली हाउस, नेट हाउस, प्लास्टिक टनल और मल्चिंग के लिए 12000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता।
  • औषधीय एवं सगंध फसलें:
    • लेमनग्रास, पामारोजा, तुलसी आदि की खेती के लिए 12000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता।
  • जैविक खेती:
    • वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना को बढ़ावा।
  • बागवानी में मशीनीकरण:
    • पावर ट्रिलर, गार्डेन ट्रेक्टर और विभिन्न प्रकार के पावर स्प्रेयर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • फेंसिंग सुविधा:
    • फल, सब्जी, मसाला और फूलों की खेती करने वाले लाभार्थी किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर खेत की घेराबंदी के लिए सुविधा मिलेगी।
  • पोस्ट हार्वेस्ट कार्यक्रम:
    • पैक हाउस, सोलर पावर कोल्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज के आधुनिकीकरण पर 35 से 40% सहायता।
    • कोल्ड स्टोरेज में सोलर सिस्टम की स्थापना।
    • प्याज भंडारण के लिए लो-कास्ट प्याज भंडार गृह का निर्माण।
    • प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना पर परियोजना लागत का 35 से 40% सहायता।

इच्छुक किसान, बागवान और उद्यमी इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय वेबसाइट www.midh.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए किसान कमरा नंबर-312, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, निम्नलिखित अधिकारियों  से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है:

  • घनश्याम, उ०नि०- 7652024326
  • रमेश कटियार, स०उ०नि०- 6392626116
  • पूनम अवस्थी, स०उ०नि०- 6393120747
  • सुरेश कुमार, प्रधान चौधरी- 7985776184

किसानों से अपील है कि वे इस लाभकारी योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं और अपनी आय को बढ़ाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *