अंबेडकर नगर 28 जुलाई 2024 ; कल शाम Rau’s IAS Coaching के बेसमेंट में पानी भरने से जिन तीन छात्रों की दुखद मृत्यु हुई है उसमें अंबेडकर नगर की एक छात्रा श्रेया यादव भी है ।
श्रेया यादव के पारवारिक सदस्य धर्मेन्द्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और MCD पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा “मुझे कोचिंग संस्थान या प्रशासन से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली। मैंने खबर देखी और वहां पहुंचा, मैं मुर्दाघर गया और उनसे पहचान के लिए चेहरा दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि यह पुलिस का मामला है। उन्होंने मुझे एक कागज दिखाया जिसमें उसका (श्रेया यादव) नाम लिखा था ।”
उन्होने आगे बताया “जब छात्रों के मृत होने की खबरें आने लगीं… तब मैंने उसे (श्रेया यादव) फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। तब कोचिंग संस्थान को फोन किया लेकिन वो भी बंद था, संस्थान का दूसरा नंबर लगाया तब किसी ने उठाया तो उन्होंने कहा कि हां यहां पर बचाव अभियान चल रहा है। घटना में दो की मौत हुई है लेकिन नाम तो नहीं बताऊंगा… मेरी मांग है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए ”