अकबरपुर कानपुर देहात न्यूज़ : 10th योगा दिवस

अकबरपुर कानपुर देहात न्यूज़ : “स्वयं और समाज के लिए योग” के प्रेरणा वाक्य से हुआ योग दिवस का प्रारम्भ।

अकबरपुर कानपुर देहात न्यूज़ :21 जून 2024 मुख्य अतिथि माननीय सांसद देवेंद्र सिंह ‘भोले’ की अध्यक्षता, नोडल अधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी की उपस्थिति, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की सक्रिय उपस्थिति से दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ईको पार्क, माती में “स्वयं और समाज के लिए योग” के प्रेरणा वाक्य से किया गया ।

Join Us

योगा दिवस में समाज के हर तबके ने सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। भारतीय संस्कृति की इस विराट देन को संपूर्ण विश्व ने आज ही के दिन अंगीकार किया था और इसकी महत्ता को समझा। योग के प्रतिपादक महर्षि पतंजलि के इस अमूल्य योगदान से संपूर्ण विश्व लाभान्वित हो रहा है। उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि मा0 सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस दशम योग दिवस का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मा0 सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि हम सब महात्मा गांधी के सपने को साकार कर रहे हैं और हमारे मा0 प्रधामनंत्री जी ने योग दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दी और सभी को इस दिवस को योग दिवस के रूप में आत्मसात करने हेतु प्रेरणा दी, साथ ही योग हमें, अधिकार बोध व दायित्व बोध के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने हेतु प्रेरित करता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि इस भौतिक वादी युग में आत्मिक शांति हेतु योग की महती आवश्यकता है, इसे हम सबको अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए और इसके मूल तत्वों को आत्मसात करना चाहिए। आज सम्पूर्ण जनपद में सभी विद्यालयों, व जनता ने अपने अपने घरों में योग को अपने जीवन में अपनाने हेतु संकल्पित किया।

इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाषण का सजीव प्रसारण भी सभी के द्वारा देखा गया। इस मौके पर जनपद स्तरीय अधिकारी, कार्मिक व आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *