अकबरपुर कानपुर देहात न्यूज :30 मार्च 2024, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब, कानपुर देहात के तत्वाधान में पीसीएसबी इंटर कॉलेज भुगनियांपुर में जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह व सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन के निर्देश पर कराया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईओएस डा. अचल कुमार मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस प्रदर्शनी में जनपद के दुर्गम क्षेत्र से भी नव प्रवर्तकों ने अपने नवाचार मॉडल प्रस्तुत कर निर्णायकों को भी अचंभित कर दिया ।
डी.सी. जिला विज्ञान क्लब, धर्मेश द्विवेदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर, किसान, शिल्पकार, श्रमिक, मैकेनिक आदि के नवाचार को पहचान दिलाना व उनके नवाचार को आगे ले जाने में सहयोग प्रदान कर, समाजोपयोगी बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
डीआईओएस डा. मिश्र कहा कि ऐसे ही नवप्रवर्तकों के नवाचार से कृषि के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल हो रही हैं साथ ही आधुनिक तकनीक के माध्यम से कृषि के उपज एवं संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है । निर्णायक मंडल में अवधेश कुमार, प्रधानाचार्य, पटेल इण्टर कालेज बरौर, नेहा राजपूत, प्रवक्ता, एम.एम.आई.टी. अकबरपुर व डा. रविन्द्र चतुर्वेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर, अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम प्राप्त होने पर डीआईओएस डा. अचल कुमार मिश्र ने डीजल इंजन स्वनिर्मित रीपर मशीन के लिए सुरेन्द्र कुमार शर्मा को रु. 8000 की धनराशि, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, द्वितीय पुरस्कार मिट्टी के बर्तनों के आधुनिकीकरण के लिए राम चन्द्र प्रजापति को रु. 5000 की धनराशि, स्मृति चिन्ह व प्रशास्ति पत्र प्रदान किया गया, तृतीय पुरस्कार बोतल के अन्दर फर्नीचर के लिए हरिओम को रु. 3000 की धनराशि, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
दिव्या शुक्ला, पारुल, रानी मिश्रा, तृष्णा कुमारी व माधुरी प्रत्येक को रु. 2000 की धनराशि, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रदर्शनी में एडीआईओएस रती वर्मा ने सभी प्रतिभागियों के नवाचार को देखा तथा नेहा राजपूत प्रवक्ता, एम.एम.आई.टी. अकबरपुर द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूपाल सिंह, सुशील कुमार, अनुराग शुक्ल, प्रदीप यादव, महाराज सिंह, मीनाक्षी शुक्ला, नीलिमा, श्याम सितारे शुक्ला, दीपक तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा. अनूप सचान ने किया । कार्यक्रम के अन्त में आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।