नई दिल्ली 02 अगस्त ; आज दिल्ली हाईकोर्ट ने ओल्ड राजेन्द्र नगर हादसे की जांच CBI को सौंप दी है,जिसमें बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था ।
विपक्षी पार्टियों ने CBI जांच को लेकर कुछ शंकाए जाहिर की हैं,राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा “मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो। CBI की जो भूमिका हाल ही के दिनों में दिखाई दी है, ऐसा न हो कि निष्कर्ष का पाठ पहले ही पढ़ा दिया जाए और फिर जांच करने के लिए कहा जाए… आप एक संपूर्ण जांच कीजिए, बिना किसी भय या पक्षपात के।”
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा “जांच होनी चाहिए, जिम्मेदारी तय होनी चाहिए… मैं उम्मीद करती हूं कि CBI वहां जल्द से जल्द जांच करेगी क्योंकि बहुत सारी ऐसी CBI जांच होती हैं जिसकी कोई रिपोर्ट नहीं आती… जो भी इसका जिम्मेदार है उस पर कार्रवाई की जाए।”