अमेठी, उत्तर प्रदेश, 15 जून 2025 – उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना अमेठी के बाजार शुकुल के पास तब हुई जब हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर जा रही एक एंबुलेंस की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) शैलेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “आज सुबह लगभग 5:30 बजे के आसपास हरियाणा के नूंह से समस्तीपुर, बिहार निवासी अशोक शर्मा का शव लेकर आ रही एंबुलेंस की अमेठी के बाजार शुकुल के पास एक पिकअप वैन से टक्कर हो गई।” इस भीषण टक्कर में एंबुलेंस में सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ASP सिंह के अनुसार, “घायल को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।” घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को तुरंत सड़क से हटवाया ताकि यातायात बाधित न हो।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के महत्व को रेखांकित करता है।