वॉशिंगटन डीसी: 21 मई, 2025;अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज एक ‘ऐतिहासिक घोषणा’ करते हुए देश के लिए एक अत्याधुनिक ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस शील्ड के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी धरती को विदेशी मिसाइल हमलों के खतरे से बचाने के लिए एक ‘कटिंग-एज’ रक्षा प्रणाली होगी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “हम ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस शील्ड के बारे में एक ऐतिहासिक घोषणा कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जिसे हम चाहते हैं। रोनाल्ड रीगन (40वें अमेरिकी राष्ट्रपति) इसे कई साल पहले चाहते थे, लेकिन तब उनके पास ऐसी तकनीक नहीं थी। लेकिन यह कुछ ऐसा है जो हमारे पास होगा। हम इसे उच्चतम स्तर पर रखने जा रहे हैं।”
उन्होंने अपने चुनावी अभियान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी लोगों से मातृभूमि को विदेशी मिसाइल हमलों से बचाने के लिए एक अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा शील्ड बनाने का वादा किया था। ट्रंप ने जोर देकर कहा, “और आज हम वही कर रहे हैं।”
इस घोषणा को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। ‘गोल्डन डोम’ नाम इजरायल की सफल ‘आयरन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली से प्रेरित प्रतीत होता है, जो छोटी दूरी के रॉकेटों और मिसाइलों को रोकने में अत्यधिक प्रभावी साबित हुई है। हालांकि, अमेरिकी प्रणाली का उद्देश्य घरेलू भूमि को बड़े और अधिक परिष्कृत विदेशी मिसाइल खतरों से बचाना होगा।
विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम ऐसे समय में आया है जब वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है और कुछ देशों द्वारा मिसाइल क्षमताओं का विकास चिंता का विषय बना हुआ है। ‘गोल्डन डोम’ शील्ड का निर्माण अमेरिकी सैन्य प्रौद्योगिकी में एक बड़ा निवेश होगा और इसका उद्देश्य देश की रक्षा क्षमताओं को अभेद्य बनाना है। इस परियोजना के तकनीकी विवरण और कार्यान्वयन की समय-सीमा का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के बयान से साफ है कि यह उनकी प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक होगी।