अयोध्या में CBI का छापा: फर्जी बी.फार्मा डिग्री मामले में प्राइमरी टीचर संतोष झा के आवास पर जांच जारी

अयोध्या, 3 जुलाई 2025: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एंटी करप्शन टीम ने आज सुबह अयोध्या में कोतवाली नगर के रीडगंज गुलाबबाड़ी स्थित प्राइमरी टीचर संतोष झा के आवास पर छापा मारा है। यह कार्रवाई फर्जी बी.फार्मा डिग्री (Fake B.Pharma Degree) देने के एक बड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। सीबीआई की एंटी करप्शन सेल, दिल्ली (Delhi CBI Anti-Corruption Cell) में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई थी।

Join Us

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की एक संस्था पर आरोप है कि वह फर्जी तरीके से छात्रों का एडमिशन करवाकर उन्हें फर्जी डिग्रियां दे रही थी। इस संस्था के चेयरपर्सन पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की कड़ी जोड़ते हुए सीबीआई की टीम आज सुबह 7:00 बजे संतोष झा के आवास पर पहुंची, जहां तब से लगातार जांच जारी है।

संतोष झा की इस मामले में क्या भूमिका है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सीबीआई की टीम उनके आवास से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत खंगाल रही है। माना जा रहा है कि संतोष झा इस फर्जी डिग्री रैकेट में किसी न किसी रूप से शामिल हैं, या उनके पास इस गिरोह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है।

यह कार्रवाई शिक्षा क्षेत्र में फैले फर्जीवाड़े पर सीबीआई की लगातार नजर को दर्शाती है। इस छापे से कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है, जिससे इस बड़े फर्जी डिग्री रैकेट का पूरा पर्दाफाश हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *