आईसीसी चेयरमैन चुनाव 2024 : क्या BCCI सचिव जय शाह संभालेंगे ICC की कमान ? यह सवाल आजकल क्रिकेट के गलियारों में चारों तरफ तैर रहा है, अभी तक BCCI या जय शाह की तरफ से इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं लेकिन पूरे आसार हैं की 27 अगस्त के पहले यह पहेली हल हो जाएगी क्योंकि 27 अगस्त ही आईसीसी चेयरमैन चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख है ।
ICC के वर्तमान चेयरमेन ग्रेग बार्कले का दूसरा कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो रहा है,वो अपने दो दो साल के दो कार्यकाल पूरे करने जा रहें अगर वो चाहते तो तीसरे कार्यकाल के लिये 2 साल और आईसीसी चेयरमैन रह सकते थे लेकिन वो तीसरे कार्यकाल के लिये नहीं जा रहे हैं इसीलिए आईसीसी चेयरमैन चुनाव करवाये जा रहे हैं ।
जय शाह के बारे में पूरी संभावना जताई जा रही है कि वो आईसीसी चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार होंगे ।