नई दिल्ली 20 जून : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रतिष्ठित ‘डिजिटल भुगतान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेशन में IPPB के उत्कृष्ट योगदान को दर्शाता है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) का शानदार प्रदर्शन
- प्रथम स्थान (वित्तीय वर्ष 2024-25): IPPB ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रदर्शन सूचकांक में सभी पेमेंट्स बैंकों में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि बैंक की मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे और देश भर में ग्राहकों तक अपनी सेवाओं को सफलतापूर्वक पहुंचाने की क्षमता को उजागर करती है।
- ‘विशेष उल्लेख’ पुरस्कार (वित्तीय वर्ष 2023-24): इसके अतिरिक्त, IPPB को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ‘विशेष उल्लेख’ पुरस्कार भी प्रदान किया गया, जो पिछले वर्ष में भी उसके सराहनीय प्रयासों को दर्शाता है।
IPPB की डिजिटल इंडिया के लक्ष्य में महत्वपूर्ण भूमिका
IPPB, संचार मंत्रालय के डाक विभाग के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जो भारत सरकार के 100% इक्विटी के साथ काम करता है। यह देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक भी बैंकिंग सेवाएं पहुंचाकर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बैंक की यह उपलब्धि कैशलेस अर्थव्यवस्था और डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग को सुलभ बनाना
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य आम आदमी के लिए सुलभ, सस्ता और विश्वसनीय बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। देशभर में फैले विशाल डाक नेटवर्क और डाक सेवकों के माध्यम से, IPPB ग्रामीण भारत में घर-घर तक डिजिटल और बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रहा है, जिससे उन लोगों को भी वित्तीय सेवाओं का लाभ मिल रहा है जिनकी पहुंच पारंपरिक बैंकों तक कम है।