उत्तराखंड विकास

उत्तराखंड विकास: CM धामी ने गडकरी से मांगे 367 करोड़ !

नई दिल्ली 09 मई 2025, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क और आधारभूत संरचना परियोजनाओं को लेकर चर्चा की।

Join Us

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत राज्य सरकार को शेष रु 367.69 करोड़ की राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने ऋषिकेश बाइपास परियोजना को शीघ्र स्वीकृति देने की भी मांग रखी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बिहारगढ़ से रोशनाबाद तक की सड़क और काठगोदाम से पंचेश्वर तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने NH-07 के एक लूप के रूप में बिंदाल और रिस्पना नदियों पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को भी मंजूरी देने की मांग की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से उत्तराखंड में आवागमन सुगम होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *