ओल्ड राजेन्द्र नगर दुर्घटना पर स्वाती मालीवाल की प्रतिक्रीया

ओल्ड राजेन्द्र नगर दुर्घटना : स्वाती मालीवाल ने उठाई मृतकों के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग

दिल्ली 28 जुलाई 2024; आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने आज ओल्ड राजेन्द्र नगर दुर्घटना में मारे गए छात्रों पर दुख जताया,उन्होने दुर्घटना  स्थल पर पहुँच कर आक्रोशित छात्रों से बात करने के बाद मीडिया से भी बात की ।

Join Us

उन्होने मीडिया से कहा “बच्चे बहुत दु:खी हैं और बहुत गुस्से में हैं। 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक न दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या दिल्ली की मेयर आई हैं, कोई अधिकारी नहीं आया है। इन बच्चों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।”

उन्होने दिल्ली की अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा “मैं मानती हूं कि ये मौत कोई आपदा नहीं है बल्कि ये हत्या है, जितने भी दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े लोग हैं उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए…..जितने बच्चों की मौत हुई है उनके घर पर जाकर 1 करोड़ का मुआवजा देना चाहिए…दिल्ली मंत्री और मेयर को तुरंत यहां पर आना चाहिए…. और वो काउंसलर कहां है? सब पर जवाब देही बनती है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *