कलबुर्गी, कर्नाटक 4 मई 3:00 PM : कलबुर्गी स्थित सेंट मैरी स्कूल में आयोजित NEET परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी – श्रीपद पाटिल से कथित तौर पर ‘जनेऊ’ हटवाया गया, जिसके बाद उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई।
इस घटना के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं ने परीक्षा केंद्र के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इसे हिंदू आस्था का अपमान बताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
आगे की जानकारी का इंतजार है।