क्या कल्पना सोरेन बनेंगी मुख्यमंत्री ? बिहार के बाद झारखंड में भी माहोल गरमाया हुआ है, आज इधर 31 जनवरी को जब यह खबर लिखी जा रही है,उधर ED ( प्रवर्तन निदेशालय ) की टीम झारखंड के मुख्यमंत्री के निवास पर, मुख्यमंत्री से पूछताछ करने पहुँच चुकी है ।
ज्ञात हो कि झारखंड में सेना की जमीन को कब्जाने और फिर उसे औने पौने दामों में बेचने के मामले में ED लगातार हेमंत सोरेन को सम्मन भेज रही थी लेकिन वो ED को सहयोग नहीं कर रहे थे । एक राज्य के मुख्यमंत्री होते हुए भी वह लगभग 31 घंटे गायब रहे जिसे फ़रारी भी कहना गलत ना होगा ।
अगर आज ED हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है तो उसके बाद मुख्यमंत्री की गद्दी पर कौन बैठेगा ? यह सवाल राजनीतिक गलियारों में तैर रहा है ।
इसी बीच यह चर्चा है कि हेमंत सोरेन ने विधायकों की बैठक में सभी से कल्पना सोरेन के नाम पर कोरे कागज पर दस्तखत करवा लिए हैं ।
आज भी कुछ लोगों को नहीं मालूम होगा कि कल्पना सोरेन कौन है ? उनके लिए बता देता हूँ कि कल्पना सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं ? कल्पना सोरेन की उम्र 38 साल है और वो काफी पढ़ी लिखी हैं । कल्पना सोरेन अभी कहीं से विधायक नहीं हैं,लेकिन उनको चुनाव लड़वाने के लिए एक विधायक से हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दिलवा दिया है ।
कल्पना सोरेन के अलावा एक और नाम झारखंड के मुख्यमंत्री के लिए सामने आ रहा है,चंपई सोरेन । चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के काफी वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ शीबू सोरेन के करीबी भी हैं ।
अगर हेमंत सोरेन गिरफ्तार होते हैं तो कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की संभावना ही ज्यादा है क्योंकि हेमंत अपनी पत्नी से ज्यादा और किसी पर इतना भरोसा नहीं कर सकते ।