श्रावण मास में प्रारम्भ हुई काँवड़ यात्रा को लेकर नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने दोनों विभागों को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से निर्देश दिये उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा …
कांवड़ यात्रा के निर्धारित मार्गो और शिवालयों के पास न हो गंदगी, पेय जलापूर्ति व रोशनी का अभाव
सभी नगरीय निकाय सफाई व्यवस्था और पेय जलापूर्ति का रखें विशेष ध्यान
कांवड़ यात्रा मार्गों पर विद्युत व्यवस्था, लाइन और पोल व्यवस्थित रहे, बिजली के स्पर्शाघात से कोई घटना घटित न हो, इसके सभी प्रबंध किए जाएं
विद्युत दुर्घटना न हो पोल पर पॉलीथिन लगाए और ट्रांसफार्मर की बांस बल्ली से बैरिकेडिंग करें, अधिकारी निरंतर सतर्क रहकर कार्य करें
श्री ए.के. शर्मा ने शिवालयों, पूजास्थल परिसरो व इसके आस पास क्षेत्रों में तथा वहां को जाने वाली सड़कों, गलियों की बेहतर साफ सफाई, पेय जलापूर्ति के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दिए निर्देश
सड़क किनारे जहां लाइन नीचे हो या सड़क के पास हो वहां पर विद्युत् दुर्घटना से सावधानी के बोर्ड भी लगाए
निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए
सभी डिस्काम में मॉनिटरिंग के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित किया जाए
कावड़ यात्रा मार्गों और शिवालयों के पास श्रद्धालुओं को संचारी रोगों, मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए चूना, ब्लीचिंग पाउडर और दवा का छिड़काव कराए
कांवड़ यात्रा मार्गों और शिवालियों के पास मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए जाएं, मार्गों पर पड़ने वाले सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई पर ध्यान देंगे
कांवड़ यात्रा मार्गों वाले सभी नगरीय निकायों में क्विक रिस्पांस टीम को एक्टिव रखें
सभी नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतो में निगरानी के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित किए जाएं
कूड़ा कचरा इधर-उधर न फैले कांवड़ यात्रा मार्गों और शिवालियों के पास डस्टबिन रखवाए जाय
कहीं से भी कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता की शिकायत पर होगी सख्त करवाई