कांवड़ यात्रा में नेम प्लेट लगाने का मुद्दा अमेरिका तक पहुंचा

कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले होटल,ढाबों और रेहड़ी पटरी वालों को अपनी दुकान पर नेम प्लेट लगाने वाले मुद्दे की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल यानी 26 जुलाई को होनी है लेकिन यह मुद्दा भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी चर्चित हो गया है ।

Join Us

हमेशा की तरह इस तरह के मुद्दे को अंतराष्ट्रीय बनाने का प्रयास पाकिस्तान ही करता है और इस बार भी यह प्रयास पाकिस्तान ने ही किया जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता से इस मामले को लेकर सवाल पूछ लिया ।

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस पर जवाब देते हुए कहा ” हमने वो रिपोर्ट भी देखी हैं कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने 22 जुलाई को उन नियमों के क्रियान्वयन पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसलिए वे वास्तव में प्रभावी नहीं हैं। सामान्य रूप से कहें तो, हम दुनिया में कहीं भी सभी के लिए धर्म और आस्था की स्वतंत्रता के अधिकार के लिए सार्वभौमिक सम्मान को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं और हमने सभी धर्मों के सदस्यों के लिए समान व्यवहार के महत्व पर अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत की है । “

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *