कानपुर 5 मई, उत्तर प्रदेश | चमनगंज क्षेत्र में बीती रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
यह हृदयविदारक हादसा रात करीब 8:30 से 8:45 बजे के बीच हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।
एडीसीपी सेंट्रल कानपुर, राजेश श्रीवास्तव ने बताया, “पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके बचने की संभावना बहुत कम है।”
एक परिजन ने बताया कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग खुद को बचा नहीं सके। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश और शोक का माहौल है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है और शॉर्ट सर्किट की पुष्टि की जा रही है।