मिशन निदेशक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार कौशल विकास मिशन, आई०टी०आई० एवं सेवायोजन द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक-31.01.2024 को विकास खण्ड स्तरीय बृहद रोजगार मेला विकास खण्ड परिसर मलासा, कानपुर देहात में आयोजित किया गया।
रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा० अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत स्वतन्त्र कुमार पासवान जी द्वारा किया।
उक्त रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण व गैर तकनीकी प्रशिक्षार्थियों / अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में गुडविल इण्डिया मैनेजमेन्ट ग्रुप ऑफ कम्पनी, आर०एम० मैनपावर सर्विस, रॉक मैन इन्डस्ट्रस ग्रुप ऑफ सर्विस, इण्डिया इन्फाटेक्चर सर्विस आदि कुल 07 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में कुल 235 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमे से उपरोक्त कम्पनियों द्वारा 235 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया, उपरोक्त अभ्यर्थियों में से 119 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें से मुख्य अतिथि मा० यक्ष क्षेत्र पंचायत स्वतन्त्र कुमार पासवान के करकमलों से 10 अभ्यर्थियों को चयन पत्र वितरित किये गये।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सत्यम शिवहरे एवं सहायक विकास अधिकारी उरोच्य अमित पाण्डेय, प्रियंका सिंह चौहान जिला कौशल प्रबनान, रामकुमार (आई०टी०आई० प्रधानाचार्य) राम किशोर कनिश्ठ सहायक, जिला सेवायोजन अधिकारी डीपीएम० आशतोष कुमार एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थिति रहे