कानपुर देहात न्यूज़ : माती में दिखाया गया ‘परीक्षा पे चर्चा 2024 ‘ का सीधा प्रसारण

कानपुर देहात 29 जनवरी 2024,नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित आज ‘परीक्षा पे चर्चा 2024 ‘ के सातवें संस्करण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय माती में दिखाया गया।

Join Us

पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय माती में परीक्षा पर चर्चा 2024 कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को दिखाने की व्यवस्था विद्यालय के प्राचार्य ए. एच. अंसारी के मार्गदर्शन में की गयी। प्रधानमंत्री महोदय ने बोर्ड परीक्षाओं एवं जीवन की अन्य परीक्षाओं हेतु विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ पहल का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है। छात्रों को मुस्कुराहट के साथ परीक्षा में सफल होने में सक्षम बनाना है।

दरअसल परीक्षा पे चर्चा एक सालाना आयोजन है, जिसमें प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के साथ संवाद करते हैं और परीक्षा से जुड़े उनके सवालों के जवाब देते हैं। छात्रों में परीक्षाओं को लेकर होने वाले तनाव को दूर करने के लिए भारत भर के विभिन्न बोर्ड्स के विभिन्न विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान बताते हैं।

महोदय ने स्वयं पर आत्मविश्वास करने हेतु तथा निर्णायक बनने हेतु प्रोत्साहित किया। जब हमे स्वयं पर विश्वास होता है तब हमारे लिए सही निर्णय एवं उचित कैरियर का चुनाव करने में आसानी होती है अन्यथा हम दूसरों को देखते रहते हैं और कोई भी निर्णय नही ले पाते हैं।जिस तरह हम प्रतिदिन दैनिक क्रियाएं करते है ,उसी तरह व्यायाम भी करना चाहिए।

लद्दाख से के.वि.की छात्रा नजमा खातून ने प्रधानमंत्री जी से प्रश्न पूछा कि खेलकूद के साथ पढ़ाई कैसे करें ?जिसके उत्तर में प्रधानमंत्री जी ने मोबाइल का उदाहरण देकर बताया कि जैसे मोबाइल को चार्ज किया जाता है उसी तरह अपने शरीर को भी चार्ज करना होता है।इसलिए पढ़ाई के साथ खेल शरीर की चार्जिंग की तरह है। दोनों में संतुलन बनाकर रखना है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क निवास करता है।

धूप में बैठकर पढ़ाई की जा सकती है। समय पर सोना अत्यंत आवश्यक है आदि अन्य मूलमंत्रों के साथ ही समूह में पढाई करने पर भी विशेष बल दिया I कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्य महोदय द्वारा विद्यार्थियों से प्रतिक्रियायें लेने पर यह ज्ञात हुआ कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं मूल्यवान है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *