कानपुर देहात समाचार : जनपद स्तर पर ईको पार्क स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित होगा 21 जून को योग दिवस

कानपुर देहात समाचार : 18 जून 2024; दशम अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस 2024 के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया ।

Join Us

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 21 जून 2024 को प्रातः 06:00 से 07:00 बजे के मध्य जनपद स्तर पर ईको गार्डेन स्थित सामुदायिक केंद्र, अकबरपुर में दशम अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस 2024 आयोजित किया जायेगा, जिस हेतु सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्मिकों के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

उन्होंने विकास खण्ड स्तर पर आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय योगा सप्ताह हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व से ही योगा दिवस हेतु समस्त सम्मानित प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अभी से ही कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम की फोटो अपडेट हेतु MoAyush एप का प्रयोग करते हुये उन्हें इस एप के माध्यम से साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को MyGov प्लेटफॉर्म पर पहले से ही होस्ट की गई गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने सभी सार्वजनिक संस्थानों जैसे अस्पतालों, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों, पुलिस स्टेशनों, बस स्टेशनों आदि प्रमुख स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

उन्होने निर्देशित किया कि गांवों में अमृत सरोवरों के पास भी योगा दिवस का आयोजन सुनिश्चित करें,इसके साथ ही योग का संदेश फैलाने व व्यापक प्रचार प्रसार के लिए आशा/ए0एन0एम0 कार्यकर्ताओं व ग्राम सचिवों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय तथा संबंधी अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *