कानपुर देहात समाचार : जिला कारागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण !

कानपुर देहात समाचार : आज दिनांक 19.06.2024 को जिला जज जय प्रकाश तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं0-13, कानपुर देहात शरद कुमार त्रिपाठी, जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार सिंह, मा० सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमाशु कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलंकृता शक्ति त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात वी०वी०जी०टी०एस० मूर्ति द्वारा समय 17:30 से 18:15 बजे तक कारागार का आकस्मिक संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।

Join Us

उक्त जनपदीय अधिकारियों द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों से उनकी समस्याओं आदि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। कारागार में निरूद्ध बन्दियों द्वारा जेल स्तर से सम्बन्धित कोई शिकायत नहीं की गयी।

निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार स्तर से बन्दियों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन, चिकित्सीय एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के प्रति प्रसंशा व्यक्त की गयी।

कारागार की सफाई व्यवस्था उत्तम पायी गयी। इस दौरान जेल अधीक्षक धीरज कुमार, जेलर विजय कुमार पाण्डेय, उपजेलर शिवाजी सिंह, उपजेलर राजेश कुमार, उपजेलर रामदास, डा० कुलदीप सिंह तोमर, चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट शादाब नफीस व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *