गोरखपुर, 21 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रांतीय सशस्त्र सीमा बल (PAC) के जवानों को योगी सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। गोरखपुर स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जवानों के लिए एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 11 मंजिला बैरक टॉवर बनकर तैयार हो गया है। इस बैरक की क्षमता 200 जवानों की है और इसका निर्माण करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका लोकार्पण होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कई मंचों से पीएसी जवानों के योगदान की सराहना कर चुके हैं और उनकी सरकार जवानों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी क्रम में यह बहुमंजिला बैरक टॉवर तैयार किया गया है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस बैरक टॉवर:
26वीं वाहिनी पीएसी में इस 11 मंजिला बैरक टॉवर के निर्माण के लिए 11 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गई थी। अब यह टॉवर पूरी तरह बनकर तैयार है, जिसमें जवानों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं:
* भूतल: यहां डाइनिंग हॉल, लॉबी किचन, बरामदा, शौचालय, दो लिफ्ट और दो सीढ़ियां (स्टेयरकेस) निर्मित हैं।
* प्रथम तल: इस तल पर भी डाइनिंग हॉल, ओपन टेरेस, लॉबी, रिक्रिएशन हॉल, शौचालय, लिफ्ट और सीढ़ियां बनाई गई हैं।
* द्वितीय से 11वें तल तक: प्रत्येक फ्लोर पर चार कमरे हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता पांच जवानों की है। इसके अतिरिक्त, चार शौचालय, लिफ्ट और सीढ़ियां भी हर तल पर उपलब्ध हैं।
पर्यावरण-अनुकूल और सुरक्षित व्यवस्थाएं:
लोक निर्माण विभाग (भवन खंड) द्वारा निर्मित इस बैरक टॉवर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आरसीसी टैंक, सेप्टिक टैंक, विद्युत आपूर्ति के लिए डीजी सेट और अग्नि सुरक्षा (फायर सेफ्टी) जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं भी की गई हैं। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब इसके लोकार्पण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस अत्याधुनिक बैरक टॉवर के बन जाने से पीएसी जवानों को रहने में काफी सुविधा होगी और उनके मनोबल में वृद्धि होगी।