गौकाशी में

• गौकशी करने वालों पर कानपुर देहात पुलिस की कड़ी कार्यवाही

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर श्री आलोक सिहं व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर श्री प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण कि दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना अनुसार दिनांक 02.10.2023 को ग्राम बारा में 2 ओमनी वैन से घाटमपुर क्षेत्र की तरफ से कटा हुआ गौमांस लेकर मोहम्मद अली के मकान मे उतार रहे थे ।

Join Us

पुलिस द्वारा घेरा बंदी करके मौके से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से भागे जिनका प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर द्वारा पुलिस टीम के साथ पीछा करते हुए घेराबंदी की गई तो मोटरसाइकिल से भाग रहे अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई, पुलिस की आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त रियाज उर्फ लाला पुत्र मोहम्मद अली घायल हो गया जो बलिहारा मोड थाना क्षेत्र अकबरपुर से पकड़ा गया, दूसरा अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया ,घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से लगभग डेढ़ कुंटल गाय का मांस तथा काटने के उपकरण व ₹7,00,000 (सात लाख रु0) नगद व 2 ओमिनी वैन बरामद किये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अकबरपुर में मु0अ0सं0 417/23 व धारा 3/5 /8 गौवध निवारण अधिनियम व मु0अ0स0 418/23 धारा 307 भादवि0 व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गौ मांस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त

1 शनि उर्फ फतेह मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
2 शादाब पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त
1 रियाज उर्फ लाला पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
फरार अभियुक्त
1 सैफ पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1. सनी उर्फ फतेह मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अली नि0 मोहल्ला चौपाल ग्राम बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
A- मु0अ0सं0-391/2021 धारा 363/366 भादवि0 थाना अकबरपुर कानपुर देहात
2. रियाज पुत्र मोहम्मद अली नि0 मोहल्ला चौपाल ग्राम बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
A- मु0अ0सं0669/18 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना अकबरपुर कानपुर देहात
B- मु0अ0सं0391/2021 धारा 363/366 भादवि0 थाना अकबरपुर कानपुर देहात
C- मु0अ0सं0675/13 धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना अकबरपुर कानपुर देहात
3. सैफ अली पुत्र मोहम्मद अली नि0 मोहल्ला चौपाल ग्राम बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात (भागा हुआ)
A- मु0अ0सं0391/2021 धारा 363/366 भादवि0 थाना अकबरपुर कानपुर देहात
बरामदगी
1 – डेढ कुंटल गौ मांस
2 – 07 लाख नगदी
3 – 01 अदद कटाई मशीन,01अदद इलेक्ट्रोनिक काटा
4 – 02 ओमनी वैन
5- 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर
6 – 03 अदद खोखा व 01 अदद जिंदा कारतूस
7 – 01 अदद मोटरसाइकिल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश कुमार सिंह थाना अकबरपुर कानपुर देहात
2.उ0नि0 प्रभाकर यादव
3.उ0नि0 श्री गजेन्द्र पाल सिंह
4.उ0नि0 शिव प्रसाद मिश्रा
5.उ0नि0 संजीव कुमार
6हे0का0 212 खुर्शीद अहमद
7.हे0का0 314 राजकुमार
8.का0 344 सुनील कुमार
9.का0 368 योगेश कुन्तल
10.का0 375 ज्ञानेन्द्र सिंह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *