गौतम बुद्ध नगर समाचार, 16 मई: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में गांवों को मॉडल ग्रामों के रूप में विकसित करने, बायो गैस प्लांट और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संचालन तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक की शुरुआत में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने एक पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से मिशन के तहत अब तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के तहत एसएलडब्ल्यूएम के आरआरसी सेंटर, सामुदायिक खाद एवं सोक्ता गड्ढे, ई-रिक्शा, सिल्ट कैचर एवं फिल्टर चैंबर जैसे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी ग्राम पंचायतों में मानकों के अनुसार इन कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार, शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें योजना का लाभ पहुंचाया जाए।
सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 82 ग्राम पंचायतों में से 62 में यह कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को शेष ग्राम पंचायतों में भी भूमि का चयन कर जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि ग्राम पंचायत जारचा और खटाना धीरखेड़ा में गोवर्धन योजना के तहत बायोगैस प्लांट और ग्राम पंचायत जारचा में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर इन यूनिटों का तत्काल संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए ताकि इनका लाभ ग्रामीणों को मिल सके।
जिलाधिकारी ने सभी पंचायत सचिवों और पंचायत सहायकों को रोस्टर के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और समय-समय पर इसकी निगरानी करने के लिए कहा, ताकि वर्तमान में फैल रही वेक्टर जनित बीमारियों से ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने जनपद की ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करने का आह्वान किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, अन्य संबंधित अधिकारीगण, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।