नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बीती देर रात इंद्रप्रस्थ क्षेत्र में दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस की एसटीएफ (Special Task Force) टीम के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात इरानी गैंग के दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को पैर में गोली लगी है और उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, ये दोनों बदमाश दिल्ली भर में लूट की कई घटनाओं में शामिल थे और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। देर रात जब एसटीएफ टीम ने इंद्रप्रस्थ क्षेत्र में उन्हें एक मोटरसाइकिल पर देखा और पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में चोट आई। इसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया और तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।
इरानी गैंग का modus operandi:
जानकारी के मुताबिक, इरानी गैंग दिल्ली और आसपास के इलाकों में अपनी ठगी और लूट की वारदातों के लिए जाना जाता है। ये अक्सर खुद को पुलिस या सीबीआई अधिकारी बताकर लोगों को ठगते हैं या उनसे लूटपाट करते हैं। ये गिरोह खासकर विदेशी नागरिकों और बैंक ग्राहकों को निशाना बनाता रहा है। पुलिस इनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी।
इस मुठभेड़ को दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे दिल्ली में लूटपाट की घटनाओं पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।