नई दिल्ली, 3 मई: रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार निदेशालय के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने आज डीलक्स एसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के बारे में जानकारी दी। यह विशेष पर्यटक ट्रेन देश के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों – बद्रीनाथ, रामेश्वरम, द्वारका और जगन्नाथ धाम पुरी की यात्रा कराएगी।
दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली यह ट्रेन कुल 8425 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दिलीप कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें दो डाइनिंग कार हैं, जिनमें पूरी तरह से शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है।
इसके अतिरिक्त, ट्रेन में बाथरूम, बायो-टॉयलेट, फुट मसाजर और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहे।
इस अवसर पर दिलीप कुमार ने कहा, “…यह ट्रेन सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और आपको देश के चार धामों, बद्रीनाथ, रामेश्वरम, द्वारका और जगन्नाथ धाम पुरी की यात्रा पर ले जाएगी। कुल यात्रा 8425 किमी की होगी… इसमें दो डाइनिंग कार हैं, और पूरी तरह से शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है। ट्रेन में बाथरूम की सुविधा, बायो-टॉयलेट की सुविधा, फुट मसाजर और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा है। प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गई है…”
इस पर्यटक ट्रेन के शुरू होने से चार धामों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रा को आरामदायक और यादगार बनाएगी।
(विस्तृत जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं: