दिल्ली | 9 मई, 2025; 26/11 मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और आरोपी तहव्वुर राणा को आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 6 जून, 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
तहव्वुर राणा को हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। भारत सरकार लंबे समय से उसे प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रही थी ताकि उस पर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उसकी कथित भूमिका के लिए मुकदमा चलाया जा सके।
कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की अगली सुनवाई 6 जून को होगी। इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।