नई दिल्ली 13 सितंबर: तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह देश को कमजोर करने के लिए काम कर रही “राष्ट्र-विरोधी” ताकतों से लड़ते रहेंगे और जेल जाने से उनका संकल्प और मजबूत हुआ है।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद केजरीवाल जेल से बाहर निकले, जहां उनकी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
एक वाहन की सनरूफ पर खड़े होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए।