कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल

नकली और तस्करी के सामानों पर भारत की कड़ी कार्रवाई: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘MASCRADE’ में किया संबोधित

नई दिल्ली: 18 सितंबर, 2025: केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज ‘मूवमेंट अगेंस्ट स्मगल्ड एंड काउंटरफीट ट्रेड’ (#MASCRADE) के 11वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचाने वाले अवैध और नकली व्यापार के खिलाफ सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Join Us

मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए जीएसटी (GST) सुधारों ने इस समस्या से लड़ने में काफी मदद की है और इससे सभी संबंधित पक्षों को लाभ मिला है।

उन्होंने आगे कहा कि नकली सामान का कारोबार सिर्फ आर्थिक नुकसान ही नहीं पहुँचाता, बल्कि यह उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर खतरा है। मंत्री ने इस लड़ाई में समाज के सभी वर्गों और संगठनों से सहयोग का आह्वान किया।

यह कार्यक्रम FICCI द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य नकली और तस्करी वाले सामानों के नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

#MASCRADE2025 #BeACASCADER #आर्थिककल्याण #नकलीसामान #तस्करी #भारत #GST

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *