जम्मू। 28 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम में से कोई भी इस हमले के साथ नहीं है। इस हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है।”
अब्दुल्ला ने विधानसभा में बोलते हुए आगे कहा कि पिछले 26 वर्षों में पहली बार उन्होंने जनता को इस तरह एकजुट होते हुए देखा है। “कठुआ से लेकर कुपवाड़ा तक शायद ही कोई ऐसा शहर या गांव बचा हो, जहां लोगों ने घरों से बाहर आकर इस हमले की निंदा न की हो,”

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जघन्य कृत्य ने जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक को गहरा आघात पहुंचाया है और पूरे राज्य में एकजुटता की नई भावना जागृत हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार इस कायराना हमले के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाएगी और शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी।
विधानसभा में उमर अब्दुल्ला के इस भावनात्मक संबोधन के दौरान माहौल बेहद गंभीर और गमगीन रहा। सभी दलों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।