लखनऊ 17 सितंबर, प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय डूडा कॉलोनी, तकरोही में “स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा – 2024” का शुभारंभ महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महापौर व अन्य द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत कालोनी की साफ सफाई हेतु श्रमदान करके अभियान का शुभारंभ किया गया।साथ ही सभी को स्वच्छ और सुंदर समाज के निर्माण का संकल्प भी दिलाया गया।