लखनऊ, 8 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक लापरवाही पर योगी सरकार का चाबुक चला है। बिजनौर में तीन साल से अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ADM FR के पद पर तैनात रहे पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह (PCS Arvind Kumar Singh) को देवरिया में अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण न करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह का 30 मई को बिजनौर से देवरिया तबादला कर दिया गया था। उन्हें देवरिया में नए पद पर कार्यभार ग्रहण करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। सूत्रों का कहना है कि ‘कुर्सी न छोड़ने के मोह’ में उन्होंने देवरिया में ज्वाइन नहीं किया, जिसके चलते प्रशासन ने उन पर सख्त रुख अपनाया।
प्रशासनिक नियमों के अनुसार, तबादले के बाद तय समय सीमा के भीतर नए पद पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होता है। इसमें विफलता को गंभीर अनुशासनहीनता माना जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो प्रशासनिक पारदर्शिता और दक्षता के लिए जाने जाते हैं, ने ऐसे मामलों में पहले भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस निलंबन को एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी अपने तबादलों को गंभीरता से लें और नियमों का पालन करें। यह घटना उन अधिकारियों के लिए भी चेतावनी है जो स्थानांतरण के बाद पुरानी जगह पर बने रहने का प्रयास करते हैं। अरविंद कुमार सिंह के खिलाफ आगे की विभागीय जांच भी की जा सकती है।