भोजपुर, बिहार, 22 जुलाई 2025: बिहार में कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भोजपुर जिले में आज सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी अपराधी 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा की हत्या की वारदात में शामिल थे।
भोजपुर पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह (22 वर्ष, निवासी लीलाधरपुर, बक्सर) और रवि रंजन कुमार सिंह (20 वर्ष, निवासी चकरही, भोजपुर) नाम के दो अपराधी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अभिषेक कुमार नाम के तीसरे अपराधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार पुलिस ने बताया कि इन तीनों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
क्या था चंदन मिश्रा हत्याकांड?
17 जुलाई 2025 को पटना के पारस अस्पताल में इलाज करा रहे बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चंदन मिश्रा पैरोल पर जेल से बाहर आया था और लीवर सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती था। सीसीटीवी फुटेज में पांच हमलावर अस्पताल के अंदर घुसकर चंदन मिश्रा पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दिखाई दिए थे। पुलिस जांच में सामने आया था कि इस हत्याकांड की साजिश पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने रची थी।
मुठभेड़ का विवरण:
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े कुछ अपराधी भोजपुर के बिहिया-कटेया मार्ग पर नदी किनारे छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जब अपराधियों को पुलिस के पहुंचने की भनक लगी, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बलवंत कुमार सिंह को हाथ और पैर में, जबकि रवि रंजन कुमार सिंह को जांघ में गोली लगी।
पुलिस ने बताया कि बलवंत कुमार सिंह वही व्यक्ति है जिसने शूटरों को पारस अस्पताल पहुंचाया था और वह शेरू सिंह के संपर्क में था।
इस मुठभेड़ के बाद चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच में तेजी आने की उम्मीद है। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए और घायल अपराधियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और हत्याकांड की पूरी साजिश का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।