भारत ने अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। 65वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत के 6 छात्रों ने हिस्सा लिया और 4 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीते। यह 1989 के बाद का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट भी किया है और लिखा कि “यह बेहद खुशी और गर्व की बात है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चौथे स्थान पर आया है। हमारा दल 4 स्वर्ण और एक रजत पदक लेकर आया है। यह उपलब्धि कई अन्य युवाओं को प्रेरित करेगी और गणित को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने में मदद करेगी।”