नई दिल्ली। 28 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई दुखद आतंकी घटना के मद्देनज़र, भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे एवं भ्रामक बयान और गलत सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाना है।
प्रतिबंधित चैनलों में पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे डॉन न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज के यूट्यूब चैनल शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये चैनल सुनियोजित तरीके से भारत विरोधी दुष्प्रचार फैला रहे थे और इससे देश की सुरक्षा तथा सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था।
सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के भीतर शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनज़र लिया है। सरकार ने साफ किया है कि इस प्रकार की भ्रामक एवं भड़काऊ सामग्री के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि कोई भी विदेशी या घरेलू प्लेटफॉर्म यदि भारत की संप्रभुता, एकता और शांति व्यवस्था के खिलाफ कार्य करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
