मुख्यमंत्री योगी से मिले पत्रकार, पेंशन और चिकित्सा पर रखीं मांगें

लखनऊ, 06 मई। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर मिला। इस दौरान पत्रकारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और मुख्यमंत्री का ध्यान उन समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया गया, जो वर्षों से लंबित हैं।

Join Us

मुख्य मांगों में शामिल रहे:

पत्रकारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा

वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना

पत्रकारों को अनुदान पर प्लॉट व फ्लैट आवंटन

एसजीपीजीआई में पत्रकारों के इलाज हेतु धनराशि ₹25 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख करना

विज्ञापन दरों में बढ़ोतरी और सूचीबद्धता की प्रक्रिया में पारदर्शिता

विज्ञापन मान्यता समिति के गठन की मांग

फोटो जर्नलिस्ट्स के लिए दारुलशफा स्थित कार्यालय की मरम्मत व सुविधा विस्तार

राज्य संपत्ति विभाग के रिक्त आवासों का पत्रकारों को आवंटन

पत्रकारों ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा, जिसमें कहा गया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले विज्ञापनों की दरें समाचार पत्रों की प्रसार संख्या, नियमितता और लोकप्रियता के आधार पर निर्धारित की जाएं। इसके साथ ही, प्रेस मान्यता समिति की भांति एक विज्ञापन मान्यता समिति के गठन की भी मांग की गई।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ पत्रकार बृजनन्दन राजू ने मुख्यमंत्री को अपनी लिखी पुस्तकें ‘जनता सर्वोपरि’ और ‘स्वर्णिम भारत की ओर’ भेंट कीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और पत्रकार हितों के संरक्षण व समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधियों में भारत सिंह, सर्वेश सिंह, बृजनन्दन राजू, पद्माकर पाण्डेय, अरूणव सिन्हा, अनूप चतुर्वेदी, अशोक मिश्रा, सुरेश सिंह, डॉ. सत्येन्द्र त्रिपाठी, आशीष मौर्य और अनूप मिश्र शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *