लखनऊ 6 सितंबर : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने बरेली में अटल आवासीय विद्यालय का अवशेष निर्माण कार्य 30 सितंबर, 2024 तक तथा मुरादाबाद में 30 नवम्बर, 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति लायी जाये। निर्माण कार्यों में निर्धारित गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये। निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा न होने पर संबंधित ठेकेदार और एक्सईएन के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रम श्री अनिल कुमार, विशेष सचिव श्रम श्री कुणाल सिल्कू, महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय सुश्री ग़ज़ल भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।