रायपुर: 11 जनवरी, रामोत्सव 2024 कार्यक्रम में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के पाण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के शामिल होने के सवाल के जबाब में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। अगर धर्म के आड़ में राजनीति हो रही है तो उसे कोई स्वीकार नहीं करेगा।”
उन्होने आगे कहा ” हम जनता के मुद्दों, विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन भाजपा इसपर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। भावनात्मक मुद्दों के आड़ में वोट लेना भाजपा की परंपरा रही है… कोई कभी भी मंदिर जा सकता है लेकिन इस तरह का जो राजनीतिकरण हो रहा है उसे कांग्रेस पार्टी ने गलत माना है ”