राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसानों से मांगे गए आवेदन

कानपुर देहात :19 जून 2024 जनपद कानपुर देहात के  जिला उद्यान अधिकारी बल्देव प्रसाद ने सूचित किया है कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2024-25 में बागवानी कार्यक्रम में आम उद्यान रोपण 5 हे०, अमरूद उद्यान रोपण 10 हे०. किन्नों उद्यान रोपण 8 हे०. स्ट्राबेरी 1 हे०, केला 10 हे०, पपीता 5 हे०, शाकभाजी फसलों मे शिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, कद्‌दूवर्गीय (लौकी, तरोई, कद्दू) कुल 165 हे० क्षेत्रफल, मसाला कार्यक्रम में मिर्च, प्याज, लहसुन 290 हे० क्षेत्रफल तथा पुष्प कार्यक्रम में गुलाब 3 हे०, ग्लेडियोलस 2 हे०, गेंदा 5 हे० क्षेत्रफल में खेती हेतु भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुये हैं।
उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डी०बी०टी० माध्यम से निवेश के रूप में प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक दिनांक 15 जुलाई तक ऑनलाइन उद्यान विभाग की वेबसाइट www.dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण कराते हुये मूल आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधारकार्ड की छायाप्रति एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकासभवन, माती कानपुर देहात, कमरा न०-313/योजना प्रभारी घनश्याम, उ०नि० (7652024326) को उपलब्ध करा सकते है।

Join Us

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *