लखनऊ 3 मई: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के सरोजिनी नगर इलाके में आज एक बिस्किट फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह एक बेकरी की फैक्ट्री थी।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, आग बुझने के बाद भी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चला रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर कोई फंसा हुआ न हो और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे।
आग लगने से फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन अभी किया जा रहा है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और घटना की जांच में दमकल विभाग की सहायता कर रही है।
अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई के चलते आग को फैलने से रोका गया और जल्द ही इस पर काबू पा लिया गया। SDRF टीम एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के अंदर तलाशी अभियान चला रही है।
आगे की जानकारी के लिए बने रहें।