लखनऊ, 5 मई — लखनऊ के साहारा ब्रिज के पास आज तड़के सुबह करीब 3 बजे पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की रात्रि गश्त टीम जब संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तब एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध हालत में आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरा मौके से भाग गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और दूसरी मुठभेड़ में वह भी घायल हुआ। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान मोनू राजपूत और महेश रावत के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने विपुल खंड और विवेक खंड में पर्स स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों के पास से एक-एक पिस्टल और दो-दो कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही दोनों घटनाओं में छीने गए पर्स भी बरामद कर लिए गए हैं।
प्राथमिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुए थे। रिहा होने के बाद उन्होंने फिर से लूटपाट शुरू कर दी थी और लखनऊ में कई घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों शातिर अपराधी हैं और पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं। लखनऊ पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई।