वृंदावन/मथुरा 3 मई: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। वृंदावन स्थित उनके आश्रम, केली कुंज, ने इस संबंध में भक्तों से अपील की है कि वे रात्रि में महाराज जी के दर्शन के लिए रास्ते में प्रतीक्षा न करें।
आश्रम प्रबंधन का मानना है कि महाराज जी के पिछले कुछ दिनों से पदयात्रा पर न निकलने के बावजूद, बड़ी संख्या में भक्त उनकी प्रतीक्षा में रात भर खड़े रहते थे। इस अपील के बाद भक्तों को अब रात में उनका इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वे असुविधा से बचेंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को स्थगित किया गया था, जिससे उनके अनुयायियों में निराशा फैल गई थी। पांच दिन के अंतराल के बाद महाराज जी ने सुबह 4 बजे से अपनी यात्रा पुनः शुरू की थी, लेकिन अब स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण इसे एक बार फिर रोकना पड़ा है। बताया जा रहा है कि प्रेमानंद महाराज को चलने में परेशानी हो रही है, जिसके चलते रात्रि दर्शन को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
बता दें कि प्रेमानंद महाराज प्रतिदिन रात्रि दो बजे अपनी पदयात्रा आरंभ करते थे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते थे। यह परिक्रमा केली कुंज आश्रम पर समाप्त होती थी। फिलहाल, उनके स्वास्थ्य में सुधार होने तक रात्रि पदयात्रा स्थगित रहेगी और आश्रम ने भक्तों से सहयोग की अपेक्षा की है।