मुजफ्फरनगर समाचार (UP) 24/07/2024; देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में एक कांवड़ यात्री की दुखद मौत हो गई और उसका एक साथी घायल हो गया ।
खतौली के UP Police,CO रामाशीष यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया “सूचना मिली कि रतनपुरी थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना घटी है। मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि 3 कांवड़ श्रद्धालु जो कांवड़ लेकर आ रहे थे जो थककर सड़के के किनारे लेट गए थे और एक कांवड़ श्रद्धालु वहीं बैठा हुआ था। एक तेज रफ्तार वाली बाइक ने सोए हुए श्रद्धालु को हिटकर के चली गई। इस घटना में एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जो सड़क किनारे कांवड़ श्रद्धालु बैठे हुए थे उन्होंने इस घटना के बारे में बताया। आगे की कार्रवाई चली रही है।”