नई दिल्ली, 28 अगस्त आज समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद योगी सरकार की शिकायत लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय पहुंचे ।
समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर आरोप लगा रही है कि उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा सीटों के 10 उप चुनाव को देखते हुए मुसलमान और यादव अधिकारियों/ कर्मचारियों को उन जिलों से हटाया जा रहा है जहां चुनाव होने हैं ।
चुनाव आयोग से निकलते हुए रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा “उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इन क्षेत्रों और संबंधित जिलों में बड़े पैमाने पर धांधली करने के उद्देश्य से पुलिस से लेकर नागरिक प्रशासन में ऐसे वर्ग के अधिकारियों को हटा दिया है जिन्हें समाजवादी पार्टी का समर्थक माना जाता है… जब सरकार की यह मंशा हो तो सरकार की ओर से चुनाव में धांधली होना तय है। हम इसी की शिकायत दर्ज करवाने यहां(चुनाव आयोग के कार्यालय) आए थे “