मुंबई, : बॉलीवुड की ‘केरल स्टोरी’ गर्ल अदा शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि एक्शन से भी दिल जीत सकती हैं। हालांकि, इस बार उनके जुनून की कीमत उन्हें एक गंभीर चोट से चुकानी पड़ी है। अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के दौरान अदा की नाक में गंभीर चोट लग गई है, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। क्या यह चोट उनके एक्शन से भरे करियर पर ब्रेक लगा देगी?
नंचक ट्रेनिंग में हादसा, रात भर बैठी रहीं आइस पैक लगाए!
सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब अदा अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म के लिए इंटेंस नंचक ट्रेनिंग कर रही थीं। देर रात के एक स्टंट रिहर्सल के दौरान उन्हें यह चोट लगी। एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि अदा अपनी आगामी थ्रिलर में पहले कभी न देखे गए एक्शन स्टंट और सीक्वेंस करती नज़र आएंगी। ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ के बाद, जहां उन्होंने एक्शन का स्तर पहले ही बढ़ा दिया था, यह फिल्म इसे एक पायदान ऊपर ले जाने का वादा करती है।
“दर्द अस्थायी है, सिनेमा हमेशा के लिए!” अदा ने दिखाई हिम्मत
अपनी चोट के बारे में बात करते हुए, अदा शर्मा ने दर्द को दरकिनार करते हुए कहा, “दर्द अस्थायी है। सिनेमा हमेशा के लिए है। अब मैं वाकई एक एक्शन हीरोइन जैसी दिखती हूं!” उन्होंने आगे बताया कि जिस रात उन्हें चोट लगी, उसके अगले दिन उन्हें एक रोमांटिक कांसेप्ट म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करनी थी। “तो रोमांस के बीच मैं सूजन के लिए आइस पैक लगाकर बैठी थी और इसे छिपाने के लिए हमने ढेर सारा मेकअप इस्तेमाल किया।” अदा की यह बात उनकी प्रोफेशनल कमिटमेंट और ज़ज्बे को साफ दिखाती है।
क्या है अदा की अगली ‘सीक्रेट’ एक्शन फिल्म?
अदा की इस आने वाली एक्शन फिल्म के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की अभिनेत्री एक त्रिभाषी फिल्म में देवी की भूमिका निभाने की तैयारी भी कर रही हैं, जिसका निर्देशन बीएम गिरिराज कर रहे हैं। इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में “रीटा सान्याल सीज़न 2” भी है। खबरों के मुताबिक, अदा शर्मा ने एक बड़ी हॉरर फिल्म भी साइन की है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में हैं।
अदा ने पहले भी अपने किरदारों के प्रति अपने समर्पण की बात की थी, जिसमें उन्होंने इसे यथासंभव यथार्थवादी और प्रामाणिक तरीके से चित्रित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया था। अदा ने साझा किया, “मुझे ऐसे अद्भुत किरदार निभाने और इतने प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने का अवसर मिलने का सौभाग्य मिला है। ‘द केरल स्टोरी’ जैसी कहानियां या रीटा सान्याल जैसी काल्पनिक कहानियां, मैं उन्हें यथासंभव यथार्थवादी बनाने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि रचनात्मक फिल्म निर्माता मुझे ऐसे विविध किरदार दे रहे हैं।”
क्या नाक की यह चोट अदा के एक्शन अवतार को और भी दमदार बनाएगी? या उनके फैंस को उनके पूरी तरह ठीक होने का इंतज़ार करना होगा? समय ही बताएगा कि बॉलीवुड की यह ‘एक्शन क्वीन’ अपनी इस चोट से कैसे उबरती है और बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचाती है।