हापुड़, उत्तर प्रदेश 29 मई: बीती रात हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश नवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला नवीन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मारा गया नवीन दिल्ली के थाना फर्श बाजार में एक हत्या और मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के मामले में वांछित था। वांछित अभियुक्त नवीन, कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक सक्रिय सदस्य और शार्पशूटर था।
यूपी एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नवीन के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका सहित 20 से अधिक मामले दर्ज थे। दिल्ली में दो मामलों में उसे अदालत द्वारा सजा भी सुनाई जा चुकी थी। इस एनकाउंटर को दिल्ली-एनसीआर में संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।