हिमाचल न्यूज़ अभी अभी : 02 अगस्त नई दिल्ली ; हिमांचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने बादल फटने से हिमांचल प्रदेश में भारी जान माल के नुकसान पर गहरा दुख जताया है ।
कंगना संसद परिसर के बाहर अभी अभी पत्रकारों से बात कर रही थीं,उन्होने कहा “यह बहुत दुखद बात है…हर साल हिमाचल में ऐसी आपदा आती है, यह दुखद है… प्रधानमंत्री ने खुद स्थिति का ब्यौरा लिया है और आश्वासन दिया है कि हिमाचल में राहत फंड में और मदद की जाएगी, गृह मंत्री ने भी हमें मदद का आश्वासन मिला है… यहां का काम खत्म होते ही मैं हिमाचल जाऊंगी और लोगों की मदद करूंगी ”
उन्होने बताया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा है और मंडी क्षेत्र का लगभग 70% भाग मेरी ही लोकसभा क्षेत्र के अनर्गत आता है लेकिन फिर भी जितनी ज्यादा से ज्यादा जगह मैं पहुँच पाऊँगी वहाँ मदद के लिए पहुँचूँगी ।