1 बड़ी पहल: सिंधिया ने टॉप इंडस्ट्रियल लीडर्स संग की बैठक

मुंबई, 30 अप्रैल 2025 :केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री (MDoNER) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज मुंबई में देश के अग्रणी उद्योगपतियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं। ये बैठकें आगामी ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टमेंट समिट 2025’ की तैयारियों और पूर्वोत्तर भारत में निवेश के अवसरों पर केंद्रित थीं।

Join Us

मंत्री सिंधिया ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से मुलाकात की। इन बैठकों में पूर्वोत्तर राज्यों की विकास संभावनाओं, औद्योगिक आधारभूत ढांचे, रोजगार सृजन, और सतत विकास को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ।

उन्होंने उद्योगपतियों को बताया कि ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टमेंट समिट 2025’, जो मई माह में प्रस्तावित है, पूर्वोत्तर भारत की बदलती छवि और निवेश अनुकूल माहौल को दर्शाने का एक बड़ा मंच होगा। सरकार की नीतियों, बुनियादी ढांचे में सुधार, और क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।

माना जा रहा है कि इन रणनीतिक बैठकों से पूर्वोत्तर भारत में निवेश की नई संभावनाएं जन्म लेंगी और निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों की भागीदारी से क्षेत्र का आर्थिक परिदृश्य और सशक्त होगा।

समिट की तारीखों और अन्य विवरणों की औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *