उत्तर प्रदेश: अयोध्या धाम 20 जनवरी आज से ही अयोध्या में आने वाले वाहनों के लिए प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं ।
अयोध्या के SSP राजकरन नैय्यर ने प्रेस को बताया, “20 जनवरी की रात्रि 8 बजे से जनपद अयोध्या के बॉर्डर से आकस्मिक वाहन और यहां के स्थानीय निवासियों के वाहनों के अतिरिक्त केवल हमारे आमंत्रित अतिथिगण या जिन्हें मीडिया पास उपलब्ध करवाया जाएगा उनके वाहनों को ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। आमंत्रित अतिथिगण अपना निमंत्रण दिखाकर आसानी से अंदर आ सकते हैं। इसके अलावा जो अन्य वाहन हैं उन सबसे अनुरोध है कि पूर्व में हमारे द्वारा जो डायवर्ज़न स्कीम जारी की गई है कृपया उसके अनुसार ही चलें “