आरक्षण क्यों जरूरी है,आज इसके समर्थन में RSS प्रमुख ने अपने विचार खुल कर रखे । हालांकि RSS हमेशा से आरक्षण का हिमायती रहा है फिर भी RSS समय समय पर समाज को संदेश देता रहता है कि आरक्षण क्यों जरूरी है ।
आज उन्होने एक सवाल के जबाब में समझाया कि आज भी समाज में भेदभाव का रवैया बचा हुआ है । उन्होने कहा कि समाज के एक तबके ने 2000 साल तक कष्ट झेला है अगर हम को 200 साल तक भी कुछ कष्ट होता है तो उसे उठाना चाहिए । उन्होने स्पष्ट किया कि वो सिर्फ आर्थिक या राजनीतिक बराबरी की बात नहीं कर रहे,समाज के हर वर्ग के मन मिलने चाहिए । सभी जाती के लोगों के यहाँ ऐसे आना जाना होना चाहिए जैसे हम एक दूसरे के मित्रों के यहाँ जाते हैं ।
उन्होने उदाहरण देकर समझाया कि अगर किसी घर में कोई बीमार होता है तो बीमार को दूध दिया जाता है भले ही घर के दूसरे सदस्यों को दूध ना मिले ।